Meesho ऐप क्या है ? | 2022 में मिशो ( Meesho ) ऐप से पैसे कैसे कमाएं ?

Meesho App kya hai in Hindi | How to use Meesho app in Hindi –

दोस्तो आपने मिशो ऐप का नाम तो सुना ही होगा। मिशो ऐप ने बहुत ही कम समय में बाजार में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली है। दोस्तो अगर आप ऑनलाइन एक ऐसे काम को ढूंढ रहे हैं। जिसमे आप बिना कोई इन्वेस्ट किए अच्छा खासा कमा पैसा कमा सकते है। तो meesho ऐप एक ऐसा एप्लीकेशन हैं। जिसमे आप दिन में 1 घंटा या 2 घंटे काम करके महीने के 20,000 रु से 50,000 रु आसानी से कमा सकते हैं। तो दोस्तो आपका स्वागत है। हैं। इस पोस्ट में, आज हम आपको meesho ऐप से पैसे कैसे कमा सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

Meesho ऐप क्या है ? |  2022 में मिशो ( Meesho ) ऐप से पैसे कैसे कमाएं ?
Meesho ऐप क्या है ?

Meesho ऐप कहां का हैं। क्या मीशो ( Meesho ) पर काम करना सुरक्षित है।

दोस्तों आपको बता दें कि meesho ऐप भारत का ही ऑनलाइन प्रोडक्ट रिसेलिंग एप्लीकेशन है। जिसका हेड क्वार्टर भारत के बेंगलुरु में स्थित है। 

इससे आप अच्छे से जन गए तो आपको बता दे की यह बिलकुल सुरक्षित ऐप हैं। Meesho app पर किसी भी प्रकार का फ्रॉड नहीं होता हैं। Meesho ऐप को बड़े बड़े फिल्मी स्टार प्रमोट करते हैं।  

मिशो ऐप से पैसे कैसे कमाए ।

अगर बात करे meesho app की रेटिंग की तो इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 में से 4 की रेटिंग मिली हुई है। और अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके है। तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि इस ऐप में फ्रॉड किसी भी तरह से नहीं होता है। और इस पर आप आराम से काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Meesho app को किसने बनाया । मीशो ऐप का मालिक कोन है।

दोस्तो meesho ऐप को दिल्ली से ग्रेजुएट दो छात्रों विदित आत्र और संजीव बरनवाल ने बनाया। ये दोनो ही मीशों ऐप के मालिक हैं। पहले यह दोनों सोशल मीडिया की सहायता से ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल कर रहे थे। फिर इन्होंने भारत में ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने के क्रेज को देखकर Meesho एप्लीकेशन को बनाया और फिर इसकी शुरुआत की।

मीशों क्या हैं। इन हिंदी | Meesho App से पैसे कैसे कमाएं 2022 ? – 

दोस्तों Meesho ( मीशो ) एक ऐसा ऐप्लिकेशन है जिसमे आप बिना कोई इन्वेस्टमेंट, बिना कोई फिजिकल बिज़नेस के घर बैठे ही कुछ घंटे काम करके 20,000 से ₹50,000 तक कमा सकते हैं। मीशो एक इंडियन ऐप्लिकेशन है और काफी इंटरेस्टेड है। इस ऐप्लिकेशन में आपको 10,00,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं, जो की आपको होलसेल रेट पर मिलते हैं। उन प्रोडक्ट्स को आप आगे सेल करके उस पर अपना मार्जिन कमीशन सेट करके आप प्रॉफिट earn कर सकते हैं। 

मिशो अप्लिकेशन की खास बात यह है कि इसमें आपको केवल प्रॉडक्ट को सेल करना है। बाकी का जो बैकएंड का काम होता है, जैसे प्रॉडक्ट कस्टमर को डेलिवर करना कस्टमर से पैसे को कलेक्ट करना और प्रॉडक्ट पसंद ना आने पर कस्टमर से प्रॉडक्ट को वापस लेना, और उसकी जगह दूसरा प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंचाना। ये सारे काम मीशों ही संभलता है। 

Meesho App कैसे use करे। | मिशो ऐप से पैसे कैसे कमाएं।

आज कि इस पोस्ट में meesho के बारे में बताने वाला हूँ की मिशो ऐप को किस तरीके से आपको खुद को रजिस्टर करना है, किस तरीके से आपको ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स को फाइल करना है? कैसे आपको प्रोडक्ट्स पर मार्जिन को सेट करना है और इन प्रोडक्ट्स को आपको कहा पर सेल करना है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा सेल जनरेट करके अच्छे खासे पैसे कमा पाए। तो चलिए शुरू करते हैं 

1. सबसे पहले तो आपको प्ले स्टोर पे आ जाना है और यहाँ पर आपको Meesho ऐप को सर्च करना है। और मिशो ऐप्लिकेशन को इन्स्टॉल कर लेना है।

2. Meesho ऐप इंस्टॉल होने के बाद में आपको ओपेन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐप्लिकेशन को फर्स्ट टाइम ओपन करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरीके का पेज आ जाता है। जहाँ पर आपको एक नया अकाउंट क्रिएट करने के लिए कुछ क्वेश्चन ऐन्सर आपसे पूछे जा रहे हैं तो यहाँ पर आपका जो भी मेल फीमेल जेंडर है, आपको सेलेक्ट कर लेना है। यहाँ पर आपको अकाउंट के सेक्शन पर क्लिक करना है और यहाँ पर आपको साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

3. साइन अप का ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल फ़ोन में जो भी सिम कार्ड पहले से होगा वो सिम कार्ड ऑटोमैटिक यहाँ पर डिडक्ट हो जाएगा। अगर आप कोई दूसरा मोबाइल नंबर यहाँ पर फील करना चाहते हैं। तो यहाँ पर आपको ऑप्शन मिल जाता है। यूज़ another मोबाइल नंबर आपको इस ऑप्शन पे क्लिक करना है। इसके बाद मैं आपको सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है। वेरिफाइ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इतना करते ही मीशो का जो सेलर प्रोफाइल है वो क्रिएट हो चुका है। 

4. यहाँ पर अभी तक आपकी कंप्लीट डीटेल फील नहीं हुआ है। यहाँ पर अभी आपको अपनी डिटेल को कंप्लीट फील करना है, जिसके लिए आप यहाँ पर एडिट प्रोफाइल का एक ऑप्शन देगा। इसके ऑप्शन पे क्लिक करना है तो यहाँ पर आपको अपना नेम फील करना है और यहाँ पर आपको अपनी ई मेल आइडी और यहाँ पर अपना जेंडर इसके बाद में आपको ऑपरेशन के सेक्शन में आ जाना यहाँ पर आप बिज़नेस मैन है या फिर जॉब सीकर हैं।हाउसवाइफ है। यहाँ पर आपको लिस्ट मिल जाती है। जो भी आप की catagory है आपको सेलेक्ट कर देना है। 

इसके बाद में आपको मीशो बिज़नेस नेम के सेक्शन में आना यहाँ पर आप अपने बिज़नेस का जो भी नेम रखना चाहते हैं, जो भी डिस्प्ले आपनें लोगों को दिखाना चाहते हैं, यहाँ पर आपको टाइप कर देना है। यहाँ पर प्रोफाइल में कंप्लीट डीटेल को फील करने के बाद में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

 अब आपको अपने अकाउंट में पैसे को पाने के लिए यहाँ पर आपको अपनी बैंक डिटेल को फील करना है जिसके लिए आप यहाँ पर माई बैंक डिटेल का सेक्शन दिया गया। आपको क्लिक करना है और यहाँ पर आपको अपना अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर का नाम और यहाँ पर आपको IFSC कोड फील कर देना है। और इसके बाद सबमिट कर देना है। यहां पर आपकी बैंक डिटेल अपडेट हो चुकी हैं।

5. अब आपको होम पेज के सेक्शन में आ जाना है। इस पेज में नीचे की तरफ आएँगे तो यहाँ पर आपको कई सारे प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाते हैं। और यहाँ पर कुछ क्वेरीज आपको देखने को मिल रहे हैं। साड़ी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और ज्वेलरी बहुत सारे चीजे आपको यहाँ पर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा आपको यहाँ पर सर्च बार भी दी गई है जिससे ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी भी प्रॉडक्ट का नाम लिख करके सर्च कर सकते हैं। यहाँ पर कैटेगरी के सेक्शन में आप देख सकते हैं बहुत ही लंबी आपको रेंज मिल जाती है। 

मीशो पर प्रोडक्ट कैसे बेचें ? | Meesho par Product kaise Beche ?

Meesho पर ये जो सारे प्रोडक्ट्स दिखाए गए इन प्रोडक्ट्स को आपको सेल कैसे करना है, कहाँ करना है इसके लिए मैं आपको बता देता हूँ। सबसे बड़ा खेल इसमें यही है। और अगर आप समझ गए हैं। कि किस तरीके से कहाँ पर इन प्रॉडक्ट को सेल करना है तो आप हर महीने 50,000, ₹1,00,000 तक कमा सकते हैं। चलिए अब बात करते है। मीशो पर प्रोडक्ट सेल कैसे करे। तो आपको बता दे की meesho पर आप कही तरीकों से प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं। जिसमे पहला तरीका whatsapp और दूसरा facebook Marketpalce,

Conclusion :-

आज के इस आर्टिकल में मैने मीशो ऐप को कैसे यूज करते हैं। और पैसे कमा सकते है। इसके बारे में विस्तार से बताया हैं। तो आप इस आर्टिकल के जरिए आसानी से मीशों ऐप से पैसे कमा सकते हैं।

Leave a Comment